YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र- सरकार गठन में विलंब और सुरक्षा कारणों से शिवसेना चीफ उद्धव का अयोध्या दौरा कैंसिल

 महाराष्ट्र- सरकार गठन में विलंब और सुरक्षा कारणों से शिवसेना चीफ उद्धव का अयोध्या दौरा कैंसिल

 महाराष्ट्र- सरकार गठन में विलंब और सुरक्षा कारणों से शिवसेना चीफ उद्धव का अयोध्या दौरा कैंसिल
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रहे राजनीतिक असमंजस के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या दौरा फिलहाल कैंसिल कर दिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से ठाकरे का यह दौरा रद्द किया गया है। बता दें कि उद्धव ठाकरे को 24 नवंबर को अयोध्या जाना था और इस दौरे को लेकर सियासी हलकों में खूब चर्चा थी। पार्टी सूत्रों ने बताया, 'सुरक्षा कारणों से उद्धव ठाकरे को अयोध्या दौरे की अनुमति सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से नहीं दी गई है। इस कारण से अब इस दौरे को रद्द कर दिया गया है।' हालांकि पार्टी सूत्रों ने यह भी माना कि सरकार गठन में हो रही देरी के कारण भी यह दौरा रद्द किया गया है।
बाबरी मस्जिद-रामजन्मभूमि जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया था कि वह 24 नवंबर को अयोध्या जाएंगे। हालांकि अब सुरक्षा कारणों और सरकार गठन की तैयारियों को देखते हुए यह दौरा रद्द कर दिया गया है। बता दें कि इसी वर्ष 16 जून को उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने अयोध्या का दौरा किया था। बता दें कि अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस में फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन को रामलला का बताया। वहीं, मुस्लिमों को 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन देने का फैसला सुनाया गया। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति यानी 5-0 से ऐतिहासिक फैसला सुनाया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की रिपोर्ट को आधार मानते हुए यह भी कहा कि अयोध्या में मस्जिद किसी खाली स्थान पर नहीं बनाई गई थी। 

Related Posts