24 को अयोध्या जाएगा रामलला की कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों का दल
राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस में रामलला विराजमान के पक्ष में कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों का दल 24 नवम्बर को धार्मिक नगरी पहुंच रहा है। यह दल रामलला को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी पेशकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेगा। इस दल में आखिरी समय में जोरदार पैरवी करने वाले वयोवृद्ध वरिष्ठ वकील के पराशरण और उनके दो दर्जन परिजन भी शामिल हैं। रामलला विराजमान के पक्षकार त्रिलोकीनाथ पांडे ने बताया कि अब तक उनके पास 42 सदस्यों के आने की सूचना है। यह संख्या उनके परिवार वालों को जोड़कर बढ़ सकती है। पांडे ने बताया कि वकीलों का दल रामलला का दर्शन करने के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रति को अधिग्रहीत परिसर के रिसीवर और अयोध्या के कमिश्नर मनोज मिश्र को भी सौंपेगा।
पांडे ने बताया रामलीला की कानूनी लड़ने वाले दल का कारसेवकपुरम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की तरफ से अभिनंदन किया जाएगा। अयोध्या के संत इन वकीलों को आशीर्वाद देंगे। रामलला के सखा पांडे ने कहा कि सभी मुस्लिम नेता फैसले के पहले एक ही रट लगाए थे कि कोर्ट का फैसला ही मानेंगे। अब जब कोर्ट का फैसला आया तो उसे मानने को तैयार नहीं हैं। वास्तव में कट्टरपंथियों की दुकानें बंद हो रही हैं। सारी बौखलाहट इसी को लेकर है। पांडे ने कहा देश का आम मुसलमान कोर्ट के फैसले का सम्मान कर भाईचारा मजबूत करने की अपील कर रहा है, लेकिन कट्टरपंथी लोग मुस्लिम समाज को भ्रमित करने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करने जा रहे हैं। जिसके खिलाफ कई मुस्लिम नेता और पक्षकार भी खड़े हो रहे हैं।
रीजनल
24 को अयोध्या जाएगा रामलला की कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकीलों का दल