YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल साउथ

(चेन्नई) फैन क्‍लब को पार्टी में बदल सकते हैं रजनीकांत, अगले साल बताएंगे पार्टी का नाम

(चेन्नई) फैन क्‍लब को पार्टी में बदल सकते हैं रजनीकांत, अगले साल बताएंगे पार्टी का नाम

(चेन्नई) फैन क्‍लब को पार्टी में बदल सकते हैं रजनीकांत, अगले साल बताएंगे पार्टी का नाम
 दक्षिण भारतीय फिल्‍मों के सुपरस्‍टार रजनीकांत जल्‍द ही अपने राजनीतिक अवतार में दिखाई दे सकते हैं। फिल्‍मी पर्दे पर लोगों का दिल जीतने के बाद थलाइवा रजनीकांत अब तमिलनाडु की राजनीति में छाने की तैयारी में जुट गए हैं। रजनीकांत के करीबी सूत्रों ने बताया कि तमिल सुपरस्‍टार अगस्‍त-सितंबर 2020 तक अपने राजनीतिक दल का ऐलान कर देंगे। सूत्रों ने बताया पार्टी की नीतियों और उद्देश्‍यों को अंतिम रूप देने का काम तेजी से चल रहा है। उन्‍होंने कहा पार्टी लॉन्‍च किए जाने के बाद रजनीकांत के फैन क्‍लब रजनी मक्‍कल मंदरम को नया नाम मिल सकता है। उन्‍होंने बताया कि डीएमके नेता एम करुणानिधि और एआईएडीएमके की महासचिव जे जयललिता के निधन के बाद राज्‍य में पैदा हुए राजनीतिक शून्‍य को भरने के लिए रजनीकांत दृढ़ प्रतिज्ञ हैं। रजनीकांत से बातचीत करने वाले लेखक तमिलरुवी मनियान ने कहा इस बात में कोई संदेह नहीं है कि रजनीकांत अगले साल अपने राजनीतिक दल का ऐलान करेंगे। 
तमिलरुवी मनियान ने कहा कि वह वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अलायंस का नेतृत्‍व करेंगे। मनियान ने कहा रजनीकांत विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके और डीएमके के अलावा भाजपा को भी राज्‍य से साफ कर देंगे। मनियान ने कहा कि मेरा मानना है कि एक मजबूत और वास्‍तविक नेता के लिए तमिलनाडु में इस समय जगह है। रजनीकांत के भाजपा से दूरी बनाने के बयान के बाद भी माना जा रहा है कि उनका भाजपा के प्रति उदार दृष्टिकोण बना रहेगा। सूत्रों ने यह भी बताया रजनीकांत अपनी पार्टी की राजनीतिक रणनीति के मसौदे को बनाने के दौरान कई भाजपा नेताओं के साथ संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि फिल्‍म स्‍टार केंद्र से तमिलनाडु के हित में कुछ मांगे कर सकते हैं। रजनीकांत के एक करीबी सूत्र ने कहा कि अगर मोदी सरकार इन मांगों को मांग लेती है तो यह न केवल रजनीकांत बल्कि भाजपा और तमिल लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इन मांगों में नदियों को जोड़ना, हाइड्रोकार्बन प्रॉजेक्‍ट को रद्द करने जैसी मांगे शामिल हैं। 
 

Related Posts