YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रॉयल एनफील्ड नए लुक क्लासिक 350 एबीएस के मॉडल की बिक्री शुरू, कीमत 1.53 लाख

रॉयल एनफील्ड नए लुक क्लासिक 350 एबीएस के मॉडल की बिक्री शुरू, कीमत 1.53 लाख

सड़कों पर फर्राटा भरने वाली मोटर बाइक रॉयल एनफील्ड अपने नए लुक और क्लासिक 350 के स्टैंडर्ड मॉडल में सेफ्टी फीचर के साथ बाजार में उतर गई है। एंट्री लेवल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एबीएस की कीमत 1.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है और इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल यूनिट दिया गया है। इस फीचर को पिछले साल अगस्त में क्लासिक 350 सिंगल एडीशन में लॉन्च किया गया था। इसके बाद अलग-अलग फेज में इसे गनमेटल ग्रे और रिडिच मॉडल्स में उपलब्ध कराया गया था। नई क्लासिक 350 एबीएस , नॉन-एबीएस मॉडल की तुलना में 5,800 रुपये तक ज्यादा महंगी है। अपडेट्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एबीएस में कोई अतिरिक्त फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इस बाकइ में पुराना 346सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन ही मिलेगा। ये इंजन 5250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी का पावर और 4000 आरपीएम पर 28 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
क्लासिक 350 एबीएस के फ्रंट में 280 एमएम डिस्क और रियर में 240 एमएम डिस्क मिलता है। वहीं सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉर्क एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। स्टैंडर्ड क्लासिक 350 में एबीएस दिए जाने के बाद अब केवल  रायल इनफील्ड बुलेट 350 और 350 ईएस बाकी हैं, जिनमें सेफ्टी फीचर्स दिया जाना बाकी है।
मालूम हो कि 1 अप्रैल 2019 से 125सीसी या इससे ज्यादा सीसी की गाड़ियों में एबीएस होना अनिवार्य है। हमें उम्मीद है कि डेडलाइन से पहले अगले महीने तक बुलेट रेंज में डुअल-चैनल एबीएस दिया जाएगा। क्लासिक 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में जावा फोर्टी-टू, बजाज डोमियर और यूएम रेनगेड जैसी बाइक्स से है। 

Related Posts