YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल नार्थ

टैक्सी-ऑटो में भी कॉमन मोबिलिटी कार्ड के प्रयास 

टैक्सी-ऑटो में भी कॉमन मोबिलिटी कार्ड के प्रयास 

टैक्सी-ऑटो में भी कॉमन मोबिलिटी कार्ड के प्रयास 
नई दिल्ली (ईएमएस)। परिवहन विभाग मेट्रो और बसों की तर्ज पर टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा में सफर करने वालों को कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा देने के प्रयास कर रहा है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्लीवासियों को और अच्छी सुविधाएं देने के लिए विभाग लगातार कोशिश कर रहा है। कॉमन मोबिलिटी कार्ड अन्य परिवहन साधनों के लिए भी लागू करने पर कोशिशें जारी हैं। दिल्ली सरकार के कॉमन मोबिलिटी कार्ड ‘वन’ को लखनऊ में बेस्ट इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम पुरस्कार से नवाजा गया था। इसे दिल्ली इंट्रीग्रेटेड मल्टीमॉडल ट्रांजिट सिस्टम्स (डीआईएमटीएस) लिमिटेड की ओर से विकसित किया था। अगस्त-2018 में कॉमन मोबिलिटी कार्ड ‘वन’ लांच किया गया था। ‘वन दिल्ली वन राइड’ टैग के साथ लांच इस कार्ड के जरिये दिल्लीवासी बस, मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन साधनों में सफर कर सकते हैं।

Related Posts