YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन ने शिंजियांग शिविरों में कैद कर रखे हैं 10 लाख से अधिक उइगर मुस्लिम 

चीन ने शिंजियांग शिविरों में कैद कर रखे हैं 10 लाख से अधिक उइगर मुस्लिम 

चीन ने शिंजियांग शिविरों में कैद कर रखे हैं 10 लाख से अधिक उइगर मुस्लिम 
चीन सरकार के अहम दस्‍तावेज लीक होने के बाद साफ हो गया कि राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्‍व में पश्चिमी शिंजियांग प्रांत में उइगर  और अन्‍य मुस्लिमों को शिविरों में क्‍यों रखा गया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के विशेषज्ञों का कहना है कि शिंजियांग के शिविरों में 10 लाख उइगर मुस्लिमों को हिरासत में रखा गया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र समेत कई अन्‍य देशों ने भी चीन के इस कदम की कड़ी निंदा की है। विदेशी मीडिया की  रिपोर्ट के मुताबिक, ये दस्‍तावेज चीन के एक नेता ने लीक किए थे। लीक फाइल में बताया गया है कि जिनपिंग ने 2014 में शिंजियांग प्रांत के एक ट्रेन स्‍टेशन पर उइगर उग्रवादियों के यात्रियों पर चाकू से किए गए हमले के बाद क्षेत्र का दौरा किया था। इस हमले में 31 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरे के बाद जिनपिंग ने अधिकारियों की अलग-अलग बैठकों में दिए भाषणों में आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चलाने की बात कही थी। 
उन्‍होंने अधिकारियों से कहा था कि आतंकवाद, घुसपैठ और अलगाववाद के खिलाफ किसी तरह की दया नहीं दिखाई जाए। उन्‍होंने कहा था कि आतंकियों का पूरी तरह सफाया करने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाए। चीन का नेतृत्‍व अन्‍य देशों में हुए आतंकी हमलों और अमेरिका के अफगानिस्‍तान से सैनिकों की संख्‍या घटाने से काफी डरा हुआ था। 
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लीक हुए 403 पेज कैसे इकट्ठे किए गए और इनका चयन कैसे किया गया। इस मामले पर बीजिंग ने उइगर या अन्‍य मुस्लिम समुदायों के साथ किसी भी तरह के दुर्व्‍यवहार से साफ इनकार किया है। बीजिंग का कहना है कि शिविरों में रखे गए लोगों को इस्‍लामी चरमपंथ और अलगाववाद से दूर कर कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मामले पर चीन के विदेश मंत्रालय ने अब तक कोई टिप्‍पणी नहीं की है। बीजिंग का कहना है कि शिविरों में रखे गए लोगों को इस्‍लामी चरमपंथ और अलगाववाद से दूर कर कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

Related Posts