YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा, बुकिंग जनवरी में होगी आरंभ

 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा, बुकिंग जनवरी में होगी आरंभ

 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा, बुकिंग जनवरी में होगी आरंभ
भारत की मशहूर दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ने पिछले महीने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक से पर्दा उठाया। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक तभी से इसकी बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। अब कंपनी ने घोषणा कर दी है कि चेतक इलेक्ट्रिक की बुकिंग जनवरी में शुरू होगी। इस स्कूटर की लॉन्चिंग भी जनवरी में होने वाली है। शुरुआत में इसे केटीएम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजाज के इलेक्ट्रिक ब्रैंड अरबनाइट के तहत पेश किया गया है। रेट्रो लुक वाले इस स्कूटर में कर्वी बॉडीवर्क, मल्टी-स्पोक वील्ज, शानदार स्विचगियर, फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल कंसोल हैं। मिरर्स, साइड स्टैंड और फुट पेग्स जैसी जगहों पर हाई क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है। स्कूटर की सीट पर कंट्रास्ट स्टिचिंग इसे प्रीमियम फील देती है। स्कूटर का ओवरऑल लुक काफी प्रीमियम है। चेतक में 4केडब्ल्यू इलेक्ट्रिक मोटर और आईपी67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसकी बैटरी रिमूवेबल नहीं है, यानी इसे स्कूटर से निकाला नहीं जा सकता। स्कूटर में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) हैं। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक चलेगा। चेतक की कीमत की घोषणा लॉन्चिंग के समय होगी, लेकिन उससे पहले कंपनी ने इसके दाम को लेकर कुछ संकेत दे दिए हैं। कंपनी ने कहा कि इस स्कूटर की कीमत 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी। वहीं, प्रीमियम लुक और फीचर्स को देखते हुए माना जा रहा है कि चेतक की कीमत 1 लाख रुपये से कुछ ज्यादा रखी जा सकती है। 

Related Posts