YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

मुंबई-पुणे-शिरडी रूट पर हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू

मुंबई-पुणे-शिरडी रूट पर हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू

 मुंबई-पुणे-शिरडी रूट पर हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू    
- 6 घंटे का सफर अब 35 मिनट में
 मुंबई से शिरडी जाने में अमूमन ६ घंटे का समय लगता है लेकिन अब आपको महज ३५ मिनट लगेंगे. जी हां, अमेरिकी कंपनी फ्लाई ब्लेड ने सोमवार से देश में हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू की है. इस हेलीकॉप्टर सर्विस को सबसे पहले मुंबई, पुणे और शिरडी रूट पर शुरू किया गया है. कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस रूट में हवाई सेवा शुरू होने से यात्रा का समय घटकर केवल 35 मिनट का हो गया है, जबकि अभी सड़क मार्ग से औसतन छह घंटे का समय लगता है. बता दें कि कंपनी ने पिछले दिसंबर में भारतीय बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की थी. कंपनी ने इसके लिए इक्विटी निवेश फर्म हच वेंचर्स के साथ एक ज्वाइंट वेंचर किया है. बता दें कि डिजिटली पावर्ड-एविएशन कंपनी ब्लेड, अमेरिका की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर सर्विस प्रदाता कंपनी है. भारत में फ्लाई ब्लेड कंपनी फ्लाई-बाय-द-सीट के आधार पर काम करेगा. कंपनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी रॉब विसेंथल का कहना हे कि भारत के प्रमुख शहर दुनिया के सबसे बड़ी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र हैं. इसलिए यहां यातायात सेवाओं की बहुत बड़ी संभावना है. उपभोक्ताओं की मांग पर विमानन सेवाओं को उपलब्ध करने की हमारी कोशिश है. जिसके लिए कंपनी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग सेवाओं की नीव तैयार कर रही है. कंपनी का दावा है कि इस हेलीकॉप्टर सेवा से शहर की यातायात तनाव और भीड़ से बच सकेगी. साथ ही यात्रियों का सफर सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी. 
 

Related Posts