नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को मिलेगी लगेज की चेक-इन की सुविधा
टर्मिनल-3 से उड़ान भरने वाले यात्रियों को
समय की बचत के साथ ही सुरक्षित यात्रा के लिए नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) के टर्मिनल-3 से उड़ान भरने वाले पांच प्रमुख एयरलाइंस के लिए लगेज की चेक-इन की सुविधा मिलेगी। चेक इन की सुविधा वाले यात्रियों को यहीं से बोर्डिंग पास मिलेगा और अगले सप्ताह से उनकी मेट्रो यात्रा भी फ्री हो जाएगी। नई दिल्ली में तीन एयरलाइंस कंपनियां स्पाइस जेट, एयर एशिया और गो एयर की चेक इन सुविधा की शुरुआत की गई। इसके पहले नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस यात्रियों के लिए चेक इन की सुविधा दी गई थी। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.मंगू सिंह, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के सीईओ और तीनों एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चेक-इन लगेज जमा कराने के बाद यात्री को एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा बोर्डिंग पास भी मिल जाएगा। चेक इन के बाद इसी मेट्रो स्टेशन से ही यात्रियों का लगेज आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर चला जाएगा। फ्लाइट के समय से 2 से 12 घंटे पहले मेट्रो स्टेशन से चेक-इन यात्री कर सकते है। मेट्रो स्टेशन पर उड़ान जांच की सुविधा प्रस्थान समय से दो घंटे पहले बंद हो जाएगी। स्टेशन के प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को लगेज ट्रॉली मुफ्त मुहैया कराई जाएगी। यात्री नई दिल्ली स्टेशन से आसानी से एयरपोर्ट एक्सप्रेस से केवल 19 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। नई दिल्ली स्टेशन पर एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के यात्रियों के लिए चेक-इन काउंटर खुले हुए हैं, जबकि शिवाजी स्टेडियम पर एयर इंडिया का चेक-इन काउंटर हैं। डीएमआरसी के अधिकारियों को उम्मीद है कि अब नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर इन तीनों एयरलाइंस के भी चेक-इन काउंटर खुल जाने से न केवल इन एयरलाइंस के यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि एयरपोर्ट मेट्रो में भी यात्रियों की तादाद बढ़ेगी।
नई दिल्ली स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय व घरेलू सहित कुल पांच एयरलाइंस यात्रियों के लिए चेक इन की सुविधा सातों दिन उपलब्ध रहेगी। चेक इन करने वाले यात्रियों को फ्री करने का मकसद से रूट पर यात्रियों की संख्या को बढ़ाना भी है। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट जाने के लिए चेक इन का प्रयोग करते है। पांच एयरलाइंस के लिए चेक इन की सुविधा के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि कंपनी विमान यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नई प्रौद्योगिकी और तकनीक का प्रयोग कर रही है। यात्रियों के बैगेज को बैगेज हैंडलिंग सिस्टम के माध्यम से उचित समय पर टर्मिनल-3 पर भेज दिया जाएगा।
रीजनल
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को मिलेगी लगेज की चेक-इन की सुविधा