दिल्ली में बनेंगे 3 और अस्पताल
मादीपुर, हस्तसाल और ज्वालापुरी के लोगों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना होगा। यहां दिल्ली सरकार तीन नए अस्पताल बनाएगी। दिल्ली सरकार के एक्सपेंडेचर फाइनैंस कमिटी ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है। अगले दो महीनों में इन तीनों अस्पतालों को बनाने का काम काम शुरू हो जाएगा। हर अस्पताल के अंदर बेड की क्षमता 650 होगी और इस तरह तीनों अस्पताल बनने के बाद 1950 बेडों का इजाफा होगा। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि हमारा मकसद आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है और इस दिशा में लगातार हमारा प्रयास जारी है। अस्पताल वेस्ट दिल्ली के मादीपुर, विकासपुरी के पास हस्तसाल और नांगलोई के ज्वालापुरी में बनेंगे। इस तीनों अस्पताल बनने के बाद इलाके के लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। अभी लोगों को इलाज के लिए पांच-पांच किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इन अस्पतालों के बनने के बाद दिल्ली सरकार के अन्य अस्पतालों से भी प्रेशर कम होगा। इलाके के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में लोग इलाज के लिए जाते हैं। साल 2011 में इस अस्पताल की ओपीडी में 5.5 लाख लोग आते थे, जो 2016 में बढ़कर 6.82 लाख तक पहुंच गया। इसी प्रकार एडमिट होने वाले मरीजों में भी इजाफा हुआ। दिल्ली सरकार का कहना है कि इसी वजह से नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं, ताकि पुराने अस्पतालों से मरीजों का दवाब कम हो और बेड की क्षमता बढ़े।
रीजनल
दिल्ली में बनेंगे 3 और अस्पताल