YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

छात्राओं के लिए खट्टर सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगी सुबिधा 

छात्राओं के लिए खट्टर सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगी सुबिधा 

 छात्राओं के लिए खट्टर सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगी सुबिधा 
गुरुग्राम जिले के सरकारी कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहीं छात्राओं को कॉलेज आने-जाने के लिए बेहतर परिवहन सेवा की सौगात मिलेगी। प्रदेश सरकार की छात्राओं को सुरक्षित परिवहन सुविधा देने की योजना के तहत उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों को छात्राओं के आवागमन के अनुसार रूट निर्धारित करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद कॉलेजों में पढ़ रही छात्राओं की संख्या के हिसाब से कॉलेजों को जिला परिवहन विभाग के साथ मिलकर छात्राओं को बस सेवा मुहैया कराने के लिए कहा गया है। सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं के लिए सुरक्षित परिवहन योजना तैयार की थी। प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए ये खास योजना बनाई गई थी। इसके बाद परिवहन विभाग के सहयोग से उन रूटों पर बसों का संचालन कराया गया जिस पर अधिक छात्राएं सफर करती हैं। हालांकि गुरुग्राम के पांच रूटों पर छात्राएं फ्री बस सेवा का काफी लंबे समय से लाभ उठा रही हैं। हाल ही में जिले में दो नए सरकारी कॉलेज खुले हैं। अब पुराने कॉलेजों के साथ ही नए कॉलेजों की छात्राएं भी सुरक्षित परिवहन सेवा का लाभ उठा सकेंगी। पुराने कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राएं भी शहर के अन्य रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने के लिए मांग उठा चुकी हैं। इसे देखते हुए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों से छात्राओं की सूची मांगी थी। अधिकारियों का दावा है कि उनके यहां से सूची तैयार कर भेज दी गई है। अब जल्द रूट तैयार कर छात्राओं को बस सेवा का लाभ पहुंचाया जाएगा। इससे सेक्टर-14 राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-9 कॉलेज, द्रोणाचार्य कॉलेज, सेक्टर-52 महिला कॉलेज, सिद्धावलि कॉलेज सहित रिठौज कॉलेज और फर्रुखनगर कॉलेज की करीब सात हजार छात्राएं लाभानवित होंगी।
इस समय परिवहन विभाग प्रदेश में छात्राओं के लिए कुल 173 रूटों पर 181 महिला स्पेशल बसों का संचालन कर रहा है। इसके लिए महाप्रबंधकों की ओर से उनके अधीन कार्यरत चालकों व परिचालकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। इनमें सबसे ज्यादा 28 बसें नूंह में और इसके बाद 19 बसों का संचालन हिसार में किया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रदेशभर की बेटियों के सामने आने वाली परिवहन की चुनौतियों को दूर करना। उन्हें सक्षम बनाने की दिशा में काम करना ही योजना का मकसद है। खासतौर से ग्रामीण इलाकों की छात्राओं को सुरक्षित सफर देकर उनका रुझान उच्च शिक्षा में बढ़ाया जा सके इसके लिए उन्हें खास परिवहन सुविधा दी जाएगी। इससे छात्राएं आसानी से पढ़ाई पूरी कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

Related Posts