YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

कुलदीप को मिल सकता है दिन-रात्रि टेस्ट में अवसर

कुलदीप को मिल सकता है दिन-रात्रि टेस्ट में अवसर

कुलदीप को मिल सकता है दिन-रात्रि टेस्ट में अवसर
 कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शुक्रवार से यहां भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दिन-रात्रि के पहले टेस्ट में अवसर मिल सकता है। कुलदीप हालांकि पिछले कापफ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि ईडन गार्डन्स में दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से कलाई के स्पिनर अधिक घातक साबित होंगे क्योंकि उनकी गेंदों को समझना अधिक मुश्किल होगा। भारत के पास कुलदीप के रूप में एक कलाई का स्पिनर है। इसलिए उनकी दावेदारी और पक्की होती है। हरभजन ने कहा कि 2016 में दिलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से कुलदीप बेहद खतरनाक साबित हुए थे। तब उनकी गेंदबाजी कोई समझ नहीं पाया था।'
कुलदीप ने गुलाबी गेंद से खेले गए 2016 के दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में तीन मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए थे। इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/88 था, जबकि मैच में उन्होंने 120 रन देकर सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए थे। हरभजन ने कहा कि जब अंगुली का स्पिनर गेंदबाजी करता है तो गेंद सीम के साथ रिलीज की जाती है, जिससे की टर्न और उछाल मिले। जब आप गुगली करते हैं तो सीम को समझना मुश्किल हो जाता है।' हरभजन ने हालांकि कहा कि मुथैया मुरलीधरन जैसे स्पिनर गुलाबी गेंद से काफी प्रभावी हो सकते हैं।हरभजन ने कहा, ‘ मुरलीधरन जैसे अपवाद हो सकते हैं, जो अंगुली का स्पिनर होने के बावजूद खतरनाक हो सकते हैं.’ गुलाबी एसजी गेंद हालांकि स्पिनरों के लिए चुनौती हो सकती है, क्योंकि दूधिया रोशनी में इसका रंग बरकरार रखने के लिए रंग की अतिरिक्त परत लगाई गई है।
 

Related Posts