किरण बेदी ने नारायणसामी से कहा- आपसे संयमित भाषा की उम्मीद
पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी पर पलटवार किया है। किरण बेदी ने कहा कि माननीय लोगों से सम्माननीय तरीके से संयमित भाषा के इस्तेमाल की जानी की उम्मीद की जाती है। दरअसल नारायणसामी ने किरण बेदी के कामकाज के तरीके की आलोचना करते हुए कहा था कि वे जर्मन तानाशाह अडोल्फ हिटलर की बहन लगती हैं। उन्होंने कहा कि जब कभी भी वे मंत्रिमंडल के फैसलों को नकारती हैं तो उनका खून खौल जाता है। गौरतलब है कि नारायणसामी अक्सर किरण बेदी की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं। उनका कहना है कि किरण बेदी उपराज्यपाल होने की वजह से अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करती हैं और निर्वाचित सरकार के फैसलों को खारिज करती हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे मंत्रालय के हर फैसले का फैसले में दखल दे रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी मुझे बेदी से हमारे फैसलों की फाइलें वापस मिलती हैं तो मेरा ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ हो जाता है और मैं चिढ़ जाता हूं।
नेशन साउथ
किरण बेदी ने नारायणसामी से कहा- आपसे संयमित भाषा की उम्मीद