YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दुश्मन देश में भी बहादुरी से बात कर रहा मेरा बेटा, मुझे उस पर गर्व -अभिनंदन के पिता

दुश्मन देश में भी बहादुरी से बात कर रहा मेरा बेटा, मुझे उस पर गर्व -अभिनंदन के पिता

विंग कमांडर अभिनंदन के पिता पूर्व एयर मार्शल एस वर्द्धमान ने अपने बेटे के लिए बहुत ही भावुक संदेश लिखा है । उन्होंने अपने दोस्तों और चाहने वालों के माध्यम से यह संदेश देशवासियों तक पहुंचाया है। कहा है कि अभिनंदन के प्रति आपकी चिंता के लिए शुक्रिया। ईश्वर का अभारी हूं कि वो जिंदा है, घायल नहीं है। मानसिक तौर पर ठीक है। बहादुरी से बात कर रहा है, जैसा कि एक सैनिक करता है। हमें उस पर गर्व है। आपका आशीर्वाद उसके साथ है। ऐसी कामना करता हूं कि उसकी सुरक्षित वापसी हो। उसे यातनाएं न दी जाएं। इस नाजुक घड़ी में साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। हमें आपके समर्थन से ऊर्जा मिली है।
बता दें ‎कि क्रैश हुए मिग 21 के विंग कमांडर अभिनंदन बुधवार को एलओसी पार पकड़े गए थे। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने उनसे बदसलूकी की। इसके बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया। अभिनंदन का एक और विडियो शेयर किया गया। सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे विडियो में नजर आ रहा है कि अभिनंदन पाकिस्तान की कस्टडी में भी बेहद मजबूती से बात कर रहे हैं और मानसिक संतुलन बनाए हुए हैं। पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं। सरकार ने पाकिस्तान को कहा है कि वो उन्हें सकुशल वापस भेजे। जिनेवा कन्वेंशन पाकिस्तान में उनका ढाल बनेगा। इसके तहत दुश्मन देश न तो उन्हें तंग कर सकता और न ही न डरा और धमका सकता। अपमानित नहीं कर सकता और न ही मेडिकल सुविधा से वंचित रख सकता।

Related Posts