YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल साउथ

 कर्नाटक में जेडीएस अब पाला बदलने के मूड में   -  कर्नाटक में संख्या कम पड़ने पर जेडीएस कर सकती है भाजपा का समर्थन

 कर्नाटक में जेडीएस अब पाला बदलने के मूड में   -  कर्नाटक में संख्या कम पड़ने पर जेडीएस कर सकती है भाजपा का समर्थन

 कर्नाटक में जेडीएस अब पाला बदलने के मूड में  
-  कर्नाटक में संख्या कम पड़ने पर जेडीएस कर सकती है भाजपा का समर्थन
 कर्नाटक में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चलाने वाली जेडीएस अब पाला बदलने के मूड में नजर आ रही है। जेडीएस के वरिष्ठ नेता बसवराज होराती ने कहा कि पांच दिसंबर के उपचुनाव परिणामों के बाद अगर बीएस येदियुरप्पा नीत बीजेपी सरकार को विधायकों की संख्या कम पड़ती है तो पूरी संभावना है कि उनकी पार्टी येदियुरप्पा सरकार का समर्थन करेगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले विधान परिषद् सदस्य होराती का मानना है कि किसी भी दल के विधायक मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते। कुमारस्वामी और देवगौड़ा ने कहा है कि वे सरकार को नहीं गिरने देंगे। उनके बयान के आधार पर मेरा कहना है कि अगर   भाजपा के पास संख्या बल की कमी होती है तो पूरी संभावना है कि जेडीएस उनके शेष साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान समर्थन दे सकता है, मैं अब भी इस पर कायम हूं। होराती ने कहा कि तीन राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस का कोई भी विधायक सरकार गिराने के लिए तैयार नहीं है और कोई भी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता। विधायकों का मानना है कि उनका विधायक का पद शेष साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल तक रहे। भाजपा के प्रति जेडीएस का रुख नरम होने के तौर पर देखा जा रहा है। जेडीएस के संरक्षक एच डी देवगौड़ा ने कहा था कि वह कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते और चाहते हैं कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे क्योंकि इससे उन्हें पार्टी को मजबूत करने का समय मिल जाएगा। उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी हाल में कहा था कि जेडीएस सरकार को नहीं गिराना चाहेगा।

---  

Related Posts