पॉन्टिंग ने की बाबर आजम की जमकर तारीफ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की जमकर तारीफ की है। पॉन्टिंग ने कहा कि आजम एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकि है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'आजम एक शानदार खिलाड़ी हैं, मैंने उनका टेस्ट प्रदर्शन देखा। 20 टेस्ट मैचों में उन्होंने करीब 35 के औसत से रन बनाए हैं। वह इससे बहुत बेहतर खिलाड़ी हैं। एकदिवसीय में उनका औसत 54 से अधिक है और स्ट्राइक रेट करीब 90 (87.08) का है।' उन्होंने विश्व कप 2019 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले को याद करते हुए कहा कि टॉन्टन की घास वाली विकेट पर बाबर ने अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी की। पॉन्टिंग ने कहा, 'ऐसा लग रहा था कि वह अलग ही पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।'
पॉन्टिंग ने साथ ही कहा कि पाकिस्तानी टीम को आजम के लिए कुछ योजना बनानी चाहिए। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि अगर पाकिस्तान टॉप ऑर्डर में अच्छा खेल दिखाकर आजम को ऑस्ट्रेलिया में नई गेंद से थोड़ा बचाकर रखा तो वह गजब का खेल दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों से उनकी इस युवा खिलाड़ी पर खास नजर है। वहीं इससे पहले माइकल हसी ने भी बाबर की तारीफ करते हुए कहा था कि अगर यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपना रेकॉर्ड सुधार ले तो इसका नाम विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के साथ लिया जा सकता है।
वर्ल्ड स्पोर्ट्स
पॉन्टिंग ने की बाबर आजम की जमकर तारीफ