महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही कवायद पर सोनिया गांधी बोलीं- नो कमेंट
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान में सभी नेता नजर रखें है पर अपने पत्ते नहीं खोल रहे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही कवायद के बारे में बुधवार को कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। संसद भवन परिसर में जब पत्रकारों ने सोनिया ने महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक गतिविधि के बारे में सवाल किया तो सोनिया ने कहा कि नो कमेंट। महाराष्ट्र में सरकार गठन की संभावनाओं पर विचार करने के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ ने दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं। पहले यह बैठक मंगलवार को होने वाली थी, लेकिन इंदिरा गांधी की जयंती से जुड़े कार्यक्रमों में कांग्रेस नेताओं के व्यस्त होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। गत 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सरकार गठन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही और फिर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के दावे के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए।