YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

पीएम मोदी और पवार की मुलाकात, सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय

पीएम मोदी और पवार की मुलाकात, सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय

 पीएम मोदी और पवार की मुलाकात, सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय 
 महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मचे घमासान के बीच बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पवार ने पीएम मोदी को महाराष्ट्र के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने फसलों को हुए नुकसान और राज्य में बढ़ते कृषि संकट के मद्देनजर उनके तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। प्रधानमंत्री और पवार की यह मुलाकात महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच हुई है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना के बीच बातचीत चल रही है। पवार ने तीन पृष्ठों के एक ज्ञापन में कहा कि नासिक जिले में सोयाबीन,धान,मक्का,बाजरा और टमाटर, प्याज जैसी सब्जियों की फसलें अंतिम चरण में थीं, लेकिन बेमौसम भारी बारिश से वे पूरी तरह बर्बाद हो गयीं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों में नासिक के 44 किसानों ने आत्महत्या की है। मोदी के साथ बैठक के बाद पवार ने कहा कि उन्होंने किसानों की समस्या के बारे में अवगत कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को अगले साल 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होने वाले वंसत दादा शुगर इंस्टीट्यूट प्रोग्राम के लिए न्यौता भी दिया गया है। वहीं दूसरी ओर शिवसेना का साथ सरकार बनाने पर आगे की चर्चा के लिए एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की बैठक होने वाली है। 

Related Posts