दुनिया की सबसे तेज कार अस्पार्क आउल पेश
दुबई मोटर शो में दुनिया की सबसे तेजी से रफ्तार पकड़ने वाली कार अस्पार्क आउल पेश की गई। यह एक इलेक्ट्रिक हाइपरकार है। कार बनाने वाल कंपनी अस्पार्क का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक हाइपरकार मात्र 1.69 सेकंड में 0 से 60 माइल, यानी करीब 96 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस इलेक्ट्रिक हाइपरकार के प्रोटोटाइप को पहली बार साल 2017 में पेश किया गया था। दुबई मोटर शो में इसके फाइनल वर्जन से पर्दा उठा है। कंपनी ऐसी सिर्फ 50 कारें बनाएगी। इस इलेक्ट्रिक हाइपरकार की कीमत 2.5 मिलियन पाउंड यानी करीब 23.15 करोड़ है। अस्पार्क आउल में 64-किलोवाट-घंटा,लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 280 माइल,यानी करीब 450 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 249 माइल, यानी करीब 400 किलोमीटर प्रति घंटा है। पहली बार जब इस कार की घोषणा हुई थी,तब 1.921 सेकंड में 0 से 60 माइल प्रति घंटा की रफ्तार का दावा किया गया था। अब फाइनल प्रॉडक्शन की 0 से 60 माइल प्रति घंटा की रफ्तार 1.69 सेकंड में है। कंपनी का दावा है कि यह हाइपरकार अगले साल की शुरुआत में जर्मनी के चर्चित रेस ट्रैक पर सबसे तेज लैप के वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करेगी।
वर्ल्ड इकॉनमी
दुनिया की सबसे तेज कार अस्पार्क आउल पेश