YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

पानीपत में कॉस्ट्यूम और लोकेशन की वजह से समानता दिखी: आशुतोष

पानीपत में कॉस्ट्यूम और लोकेशन की वजह से समानता दिखी: आशुतोष

 पानीपत में कॉस्ट्यूम और लोकेशन की वजह से समानता दिखी: आशुतोष  
। अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर की ‎फिल्म "पानीपत" का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही हर तरफ छा गया। बता दें ‎कि इस दौरान दर्शक फिल्म की तुलना अन्य पीरियड ड्रामा फिल्मों से करने लगे। साथ ही फैन्स अर्जुन कपूर के लुक की तुलना बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह के लुक से करने लगे। वहीं, संजय दत्त की तुलना "पद्मावत" के "खिलजी" के लुक से होने लगी। हालां‎कि इस फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने इस तुलना पर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि "पानीपत" की कहानी "बाजीराव मस्तानी" और "पद्मावत" से अलग है। उन्होंने यह भी कहा कि ये फिल्में एक ही टाइम पीरियड की हैं इसलिए कॉस्ट्यूम और लोकेशन की वजह से उनमें समानता दिख सकती है। फिल्म में सदाशिव राव के लुक की की बाजीराव और अब्दाली की खिलजी से तुलना पर भी आशुतोष ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह सामान्य बात है क्योंकि जो भी आखिरी फिल्म आई होती है वह हमारे दिमाग में ठहरती है। हालां‎कि इससे पहले भी "जोधा अकबर" की तुलना "मुगल-ए-आजम" से की गई थी। वहीं बाजीराव मस्तानी की तुलना जोधा अकबर से की गई थी, साथ ही पद्मावत की तुलना बाहुबली से की गई थी। उन्होंने आगे कहा, "यह फिल्म भी पेशवाओं के युग की ही है और बाजीराव की अगली पीढ़ी की कहानी है। इसलिए जगह और कॉस्ट्यूम और जगहें समान होने के बाद भी कहानी बिल्कुल अलग है।

Related Posts