YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में किसी भी पल बन सकती है सरकार- शिवसेना 

महाराष्ट्र में किसी भी पल बन सकती है सरकार- शिवसेना 

महाराष्ट्र में किसी भी पल बन सकती है सरकार- शिवसेना 
 एक बार फिर शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा करते हुए अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि महाराष्ट्र में किसी भी पल सरकार बन सकती है और 21 दिनों से चल रही अस्थिरता जल्द समाप्त होगी. सामना में आगे लिखा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ मिलकर मजबूत और स्थिर सरकार देंगे. दरअसल शिवसेना महाराष्ट्र में लगातार सरकार बनाने का दावा कर रही है. इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा था कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और दिसंबर के पहले हफ्ते में सरकार बन जाएगी. राउत लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं और सरकार गठन पर शिवसेना का दावा पेश कर रहे हैं. महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर डील कमोबेश पक्की होती दिखाई दे रही है. अनुमानों को हवा देते हुए शिवसेना के रणनीतिकार संजय राउत ने बुधवार को कहा कि जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज ने भी कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनेगी. कुछ बारीकियों को पूरा करने की जरूरत है. इस बीच, एनसीपी के नवाब मलिक ने कहा कि इन तीनों में से कोई भी एक पार्टी सरकार बना सकती है. वहीं सत्ता का फॉर्मूला 16:15:12 है, जिसके अनुसार मंत्रिमंडल में शिवसेना के 16, एनसीपी के 15 और विधानसभा अध्यक्ष के पद के साथ कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे. वहीं सरकार गठन को लेकर नेताओं की मैराथन बैठकें चल रही हैं. एनसीपी और कांग्रेस की बुधवार को हुई इस बैठक के बाद दोनों दलों के नेताओं ने जल्द सरकार बनने की बात कही. सूत्रों के मुताबिक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम फाइनल हो गया है. इस पर अब मुहर लगनी बाकी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की एक बैठक होगी, जिसके बाद गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है.

Related Posts