व्हाट्सएप यूसर्ज की सुरक्षा में लग सकती है सेंध
भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। सीईआरटी-इन ने कहा कि एक एमपी4 फाइल के साथ वायरस फैल रहा है। इसके कारण व्हाट्सएप के उपभोक्ताओं को पता चले बिना उनकी निजी जानकारियां चोरी होने का जोखिम है। सीईआरटी-इन ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि व्हाट्सएप में एक खामी का पता चला है। इसके जरिए हैकर कहीं दूर बैठे आपके उपकरण से सूचनाएं चुरा सकते हैं। सीईआरटी-इन ने कहा कि इसमें उपभोक्ता जैसे ही संक्रमित एमपी4 फाइल डाउनलोड करते हैं, उनके उपकरण में दर्ज सूचनाओं पर चोरी का जोखिम पैदा हो जाता है। इसके लिए उनसे किसी तरह की सहमति नहीं मांगी जाती। सीईआरटी-इन ने कहा कि व्हाट्सएप के छह से अधिक वर्जन (अपडेट) में यह खामी है। सुरक्षा एजेंसी ने भारतीय उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप को अपडेट करने का सुझाव दिया है। पूरे मामले पर व्हाट्सएप ने प्रतिक्रिया दी है। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अपनी सेवा की सुरक्षा की दिशा में लगातार काम कर रही है। कंपनी की पूरी कोशिश है कि यूजर किसी तरह प्रभावित न हों।
नेशन रीजनल
व्हाट्सएप यूसर्ज की सुरक्षा में लग सकती है सेंध