पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती और लेखिका फातिमा भुट्टो ने इमरान खान सरकार से भारतीय वायुसेना के उस पायलट को रिहा करने के लिए कहा है, जिसे एक हवाई संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने पकड़ लिया है। बाद में भारत सरकार ने भी इसकी पुष्टि की। भारतीय पायलट को बुधवार को उस समय पकड़ लिया गया, जब वह अपने मिग 21 बाइसन विमान से सुरक्षित बाहर निकल गए थे। हालांकि वह नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान की ओर गिरे। भुट्टो ने एक अमेरिकी समाचार पत्र में लिखे लेख में लिखा कि मैं और कई अन्य युवा पाकिस्तानी हमारे देश से आग्रह करते हैं कि शांति, मानवता और प्रतिष्ठा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के एक संकेत के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर दिया जाए, जिसे पकड़ा गया है।