दिल्ली में जल्द मिलेगी हाईड्रोजन युक्त सीएनजी
दिल्ली के वाहन चालकों को जल्द ही एचसीएनजी यानि हाईड्रोजन मिश्रित सीएनजी पंपों पर मिलनी शुरू हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि डीटीसी की बस में हाइड्रोजन मिश्रित सीएनजी को लेकर पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। जल्द ही इसे अन्य पंपों पर भी शुरू किया जा सकता है। सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सीएनजी स्टेशनों पर लंबी-लंबी कतारें लगने और अतिरिक्त पंप शुरू करने पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से सवाल किया था। विजय गोयल ने कहा, सभी पेट्रोल पंपों पर सीएनजी पंप शुरू करने से भीड़ कम हो सकती है। साथ ही सीएनजी का प्रेशर जो अभी 400 किलोग्राम है उसे बढ़ाकर 12 सौ किलोग्राम किया जाए। धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब में कहा, दिल्ली के 397 पंपों पर सीएनजी मिल रही है। जल्द ही 69 नए सीएनजी स्टेशन काम करना शुरू कर देंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में जमीन की उपलब्धता को लेकर दिक्कत आती है लेकिन डीडीए समेत अन्य संस्थाओं की जमीन मिलते ही पंप शुरू कर दिए जाते हैं।
रीजनल
दिल्ली में जल्द मिलेगी हाईड्रोजन युक्त सीएनजी