YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

वायु प्रदूषण पर संसद की स्थायी समिति की बैठक अगले सप्ता

वायु प्रदूषण पर संसद की स्थायी समिति की बैठक अगले सप्ता

 वायु प्रदूषण पर संसद की स्थायी समिति की बैठक अगले सप्ताह  
 शहरी विकास मंत्रालय की पर्यावरण पर बनी संसदीय स्थायी समिति ने वायु प्रदूषण को लेकर गंभीर चर्चा की। समिति अगले सप्ताह एक बार फिर वायु प्रदूषण के हालात की समीक्षा बैठक करेगी। संसद परिसर में हुई इस बैठक में सांसदों ने दिल्ली समेत समूचे एनसीआर के वायु प्रदूषण के हालात पर चिंता व्यक्त की। सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय किया गया कि पर्यावरण मंत्रालय, राज्यों के साथ मिलकर वायु प्रदूषण नियंत्रण पर काम करेगा। साथ ही कैलिफोर्निया, शंघाई और लंदन में वायु प्रदूषण रोकने के मॉडल को लागू करने पर भी चर्चा हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समिति ने अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई है। ढाई घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में समिति में शामिल 28 में से 23 सांसद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में सांसदों में गौतम गंभीर, हेमा मालिनी, संजय सिंह, कल्याण बनर्जी, सीआर पाटिल, एसपी एस बघेल शामिल हुए। इससे पहले सांसद पाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर वायु प्रदूषण को लेकर संसदीय स्थायी समिति को लेकर उदासीनता की शिकायत की थी। जिस पर मंगलवार को स्पीकर ने अधिकारियों और सांसदों को वायु प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से लेने के लिए कहा था। 
 

Related Posts