आईएनएक्स केस: चिदंबरम से तिहाड़ में पूछताछ करेगी ईडी, कोर्ट ने दी इजाजत
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इजाजत मिली है। कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में एजेंसी को 22 से 23 नवंबर तक पूछताछ की इजाजत दी। इससे पहले चिदंबरम से पूछताछ के लिए ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। इससे पहले चिदंबरम की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। चिदंबरम की अर्जी पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा। ईडी सोमवार को जवाब देगी और 26 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया था। चिदंबरम ने याचिका में उन्हें जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। तीन सदस्यीय पीठ ने चिदंबरम की अपील पर सुनवाई कर नोटिस जारी किया। जिसमें ईडी को 25 नवंबर तक नोटिस का जवाब देना है। मामले में अब 26 नवंबर को आगे की सुनवाई होगी।
लीगल रीजनल
आईएनएक्स केस: चिदंबरम से तिहाड़ में पूछताछ करेगी ईडी, कोर्ट ने दी इजाजत