अमेरिका से व्यापार समझौता जारी रखेगा चीन
चीन ने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका के साथ प्रारंभिक व्यापार समझौते को लेकर प्रयास करता रहेगा। इसके लिए दोनों ही देशों के वार्ता के सभी द्वार खुले हुए हैं। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने कहा कि चीन अमेरिका के साथ समानता और पारस्परिक सम्मान के आधार पर एक दूसरे की चिंताओं का समुचित समाधान करने की समान कोशिश करना चाहता है ताकि पहले चरण का समझौता संपन्न किया जा सके। यह चीन और अमेरिका के साथ पूरी दुनिया के हित में होगा। वहीं अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि चीन और अमेरिका के बीच लंबे समय से जारी व्यापार विवाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरे का संकेत है और इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की और बढ़ रही है। दरअसल दोनों ही देशों की बीच जारी ट्रेड वार का असर आपूर्ति चेन पर पड़ रहा है, इससे निवेश के साथ ही कारोबारी विश्वास कमजोर हो रहा है। माना जा रहा है कि अगले साल तक पहले चरण की डील हो सकती है। चीनी अधिकारियों के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिसंबर की शुरुआत में समझौते में दस्तखत कर सकते हैं। दरअसल बीजिंग अमेरिका से और अधिक टैरिफ में वापसी का दबाव बना रहा है, वहीं अमेरिकी प्रशासन भी बदले में और टैरिफ वापसी की बात कर रहा है। चीन ने इस सिलसिले में आमने सामने की बातचीत के लिए अमेरिका के शीर्ष कारोबारियों को वार्ता के लिए बुलाया है।
वर्ल्ड इकॉनमी
अमेरिका से व्यापार समझौता जारी रखेगा चीन