YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड स्पोर्ट्स

रसेल ने विराट को अद्भुत खिलाड़ी बताया

रसेल ने विराट को अद्भुत खिलाड़ी बताया

रसेल ने विराट को अद्भुत खिलाड़ी बताया 
  वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अद्भुत खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा है कि विराट को एक खिलाड़ी के रूप में कुछ शब्दों में नहीं बताया जा सकता। रसेल ने कहा, "वह (विराट) एक शानदार खिलाड़ी हैं एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें बयां करने के लिए वास्तव में आपको कभी-कभी एक ही साथ पांच-दस शब्दों की जरूरत पड़ सकती है। वह एक ऐसे ही दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं।" उन्होंने कहा, "विराट वास्तव में चैंपियन हैं। मुझे उम्मीद है कि वह आगे भी ऐसे ही प्रशंसकों का मनोरजंन करते रहेंगे। वह टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वह एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं।"रसेल ने कहा कि कोहली की तकनीक उनसे कहीं ज्यादा शानदार है। इस बल्लेबाज ने कहा, "विराट की तकनीक मुझसे काफी अलग है। यह मुझसे कहीं ज्यादा क्लासिक है। जब मेरी तकनीक सही नहीं होती है तो मैं ज्यादा खराब बल्लेबाज होता हूं। मेरी तकनीक पॉवर को लेकर है। मैं गेंद को ज्यादा से हिट करने की कोशिश करता हूं, जितना कि मैं कर सकता हूं।" रसेल को एकदिवसीय और टी20 के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में वे अपनी जबर्दस्त बल्लेबाजी से छाये रहे हैं। रसेल ने अब तक एक टेस्ट, 56 वनडे और 47 टी20 मैच खेले हैं। वनडे मैचों में रसेल ने 27.21 के औसत से 1034 रन बनाने के अलावा 70 विकेट हासिल किए हैं। टी20 में रसेल के नाम पर 465 रन और 25 विकेट हैं। 

Related Posts