अगले साल से फिनलैंड में काम के लिए एक से दो हफ्ते में मिलेगा वीजा
फिनलैंड सरकार ने काम के लिए वीजा देने में लगने वाले ज्यादा समय को अगले साल तक घटाकर एक से दो हफ्ते करने का निर्णय लिया है। फिनलैंड के रोजगार मंत्री हरक्का ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा यह निर्णय भारत जैसे देशों से अधिक मात्रा में सॉफ्टवेयर पेशेवरों को आकर्षित करने के लिए लिया गया है। मंत्री ने कहा कि इन विशेषज्ञों को एक से दो हफ्तों में त्वरित गति से वीजा और कार्य परमिट देने के लिए वे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम समयसीमा को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। हम यह अगले साल तक करने में सक्षम होंगे क्योंकि हम आव्रजन की पूरी प्रक्रिया (कार्य और अध्ययन आधारित) को आतंरिक मंत्रालय से मेरे आर्थिक मामलों और रोजगार मंत्रालय में स्थानांतरित कर रहे हैं।
वर्ल्ड
अगले साल से फिनलैंड में काम के लिए एक से दो हफ्ते में मिलेगा वीजा