सूर्य ग्रहण मेले में 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
जिले में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन 26 दिसंबर को प्रात:8 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 55 मिनट तक किया जाएगा। मेला में देश-विदेश से करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेले में सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। सिटी मैजिस्ट्रेट ने गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार में सूर्य मेले-2019 की तैयारियों को लेकर अफसरों को ब्रह्मसरोवर और सन्निहित सरोवर की सफाई और मरम्मत कराने, स्वच्छ जल भरवाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, अस्थायी बस स्टैंड का निर्माण करने,पार्किंग स्थलों पर अस्थायी निर्माण, सफाई और बेरिकेडिंग का प्रबंध करने के आदेश दिए। उन्होंने मेले की प्रचार-प्रसार की सामग्री का वितरण करने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व मीडिया सेंटर, यात्रियों को लाने ले जाने के लिए अतिरिक्त बसों व रेल चलाने, मेला क्षेत्र में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनवाने और दवाइयों का समुचित प्रबंध, यात्रियों के लिए पीने के पानी, अस्थायी शौचालय बनवाने, नगर परिषद व हुडा क्षेत्र में लाइट की व्यवस्था करने के आदेश अधिकारियों को दिए।
नेशन रीजनल नार्थ
सूर्य ग्रहण मेले में 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना