YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल वेस्ट

 शिवसेना का डबल धमाल, राज्य के बाद मेयर पद पर भी जमाया कब्जा

 शिवसेना का डबल धमाल, राज्य के बाद मेयर पद पर भी जमाया कब्जा

 शिवसेना का डबल धमाल, राज्य के बाद मेयर पद पर भी जमाया कब्जा
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर बैठक का दौर जारी है। सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि शुक्रवार शाम तक राज्य में नई सरकार की तस्वीर साफ हो सकती है। सूत्रों के हवाले से जितनी भी खबरें आई उसमें शिवसेना के सीएम पद मिलने की बात तो लगभग पक्की हो चुकी है। लेकिन शिवसेना को दोहरी खुशी मिली है। शिवसेना का मुंबई के मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों पर कब्जा हो गया। शिवसेना उम्मीदवार किशोरी पेडनेकर और सुहास वाडकर निर्विरोध निर्वाचित होकर बृहन्मुंबई नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुने गए। जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने दोनों को बधाई दी।
बता दें कि शिवसेना के बीजेपी अलग होने के बाद संभावना थी कि वहां अपना उम्मीदवार जरूर उतारेगी। लेकिन मेयर पद के चुनाव में किसी दूसरी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। जिसकी वजह से शिवसेना की जीत पक्की हो गई। मुंबई नगरपालिका का नंबर गेम के हिसाब से शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी है। 227 सीटों वाली महानगर पालिका में शिवसेना के पास 93 पार्षद हैं जबकि भाजपा के पास 83, कांग्रेस के पास 29 पार्षद हैं। बीएमसी पर कब्जा होना काफी अहम है, क्योंकि इसका बजट कई राज्यों के बजट के बराबर होता है।
 

Related Posts