YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल वेस्ट

कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की नौबत भाजपा की वजह से आई : ठाकरे

कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की नौबत भाजपा की वजह से आई : ठाकरे

कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की नौबत भाजपा की वजह से आई : ठाकरे
 महाराष्ट्र में शिवसेना के द्वारा कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए शिवसेना ने भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर शुक्रवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की नौबत भाजपा की वजह से आई है। ठाकरे ने यह बात शिवसेना विधायकों के साथ बैठक में कही। एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने बाला साहेब ठाकरे को दिया हुआ अपना वादा तोड़ा। उन्होंने कहा कि प्रदेश दोबारा चुनाव की तरफ न बढ़ें इसलिए एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया गया। बैठक में उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों को वचन दिया कि आज रात तक सब कुछ साफ हो जाएगा। इसी बीच विधायकों ने कहा कि आप ही प्रदेश के मुखिया बनें यानी की मुख्यमंत्री बनिए। उद्धव ठाकरे ने विधायकों से कहा कि अब हम एक नया गठबंधन बनाने जा रहे हैं। आप सभी इस बात को जानते हैं कि हमने 25 साल पुराना गठबंधन क्यों तोड़ा। भाजपा ने हमसे झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाला साहेब को वचन दिया था कि शिवसैनिक प्रदेश का सीएम बनेगा। उन्होंने अपना वादा तोड़ा है।
 

Related Posts