YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

बच्चे का व्यवहार बताएगा कि वह कितना कमाएगा -कनाडा में हुई रिसर्च में किया गया दावा

बच्चे का व्यवहार बताएगा कि वह कितना कमाएगा -कनाडा में हुई रिसर्च में किया गया दावा

 केजी में पढ़ने वाले लड़कों के बर्ताव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्‍य में उनकी इनकम कितनी होगी। यह कहना है कनाडा में हुई एक शोध कर्ता वैज्ञानिकों का। यह रिसर्च कनाडा के मॉन्ट्रियल के प्राइमरी स्‍कूल के टीचर्स ने की है। इस रिसर्च में छह बरस के 920 बच्‍चों को शामिल किया गया था। इन्‍हें लापरवाही, हाइपरएक्टिविटी, उद्दंड स्‍वभाव, आक्रामता और सामाजिकता के मानकों पर परखा गया।वैज्ञानिकों ने पाया कि जो लड़के सबसे ज्‍यादा लापरवाह थे उनकी सालाना कमाई उन लड़कों से 17,000 डॉलर (लगभग 12 लाख रुपये) के आसपास कम थी जो कम लापरवाह थे। इसके अलावा जो बच्‍चे औरों की तुलना में ज्‍यादा सामाजिक थे उन्‍होंने एक साल में लगभग 12,000 डॉलर या लगभग 8 लाख 57 हजार रुपये ज्‍यादा कमाए। हालांकि, रिसर्च में यह भी देखा गया कि हाईपरएक्टिव, उद्दंड और आक्रामक बच्‍चों की भी भविष्‍य की कमाई कम रही लेकिन यह प्रभाव सांख्यिकीय रूप से महत्वपूर्ण नहीं था। शोधकर्ताओं ने 35 से 36 की उम्र वाले लोगों की टैक्‍स रिटर्न से होने वाली आय की जानकारी भी जुटाई। इसके बाद इस अध्ययन का खुलासा किया है। 

Related Posts