अमिताभ बच्चन की "चेहरे" के लिए हीरोइन की जा रही तलाश
एक्ट्रेस कृति खरबंदा द्वारा अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे छोड़ने के बाद बॉलीवुड में काफी हलचल मची हुई है। बता दें कि जहां कृति के जाने की चर्चा हर तरफ हो रही है, वहीं चेहरे के मेकर्स दूसरी एक्ट्रेस की तलाश में लगे हुए हैं। हालांकि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से इस रोल के लिए बात की जा रही है, भले ही अभी उन्होंने ऑफर के कागज पर साइन नहीं किया है लेकिन मौखिक रूप से अपनी सहमति दे दी है। वहीं इसके लिए दो और एक्ट्रेसेज से बात की गई है। बताया जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा और मौनी रॉय ने फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित से मुलाकात की है। इसके अलावा सैक्रेड गेम्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी का नाम भी इस फिल्म के लिए सामने आया था। हालांकि कुछ तय नही किया गया है। बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि कृति खरबंदा के फिल्म चेहरे छोड़ने की वजह एक इंटीमेट सीन था। इसमें उन्हें लिपलॉक करना था। जिसमें कृति को एक एक्टर के साथ इंटीमेट होना था और इमरान हाशमी को उन्हें एक कमरे से देखना था। बता दें कि कृति को इस सीन से दिक्कत थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म के मेकर्स से बातचीत की और काफी बहस के बाद उन्होंने फिल्म को छोड़ने का फैसला किया। पहले बताया गया था कि कृति के नखरों के वजह से उन्हें फिल्म चेहरे से बाहर कर दिया गया, लेकिन बाद में फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने ट्वीट कर सफाई दी कि कृति और फिल्म के मेकर्स की आपसी सहमति से ये फैसला लिया गया है और कृति ने फिल्म छोड़ दी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अमिताभ बच्चन की "चेहरे" के लिए हीरोइन की जा रही तलाश