YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अर्जुन रामपाल और मेहर का हुआ तलाक, बेटियां रहेंगी मां के साथ

अर्जुन रामपाल और मेहर का हुआ तलाक, बेटियां रहेंगी मां के साथ

अर्जुन रामपाल और मेहर का हुआ तलाक, बेटियां रहेंगी मां के साथ
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया का शादी के 21 साल बाद बीते आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। बता दें ‎कि बांद्रा के एक फैमिली कोर्ट ने आपसी सहमति से दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी। दरअसल, दोनों ने 30 अप्रैल 2019 को कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी, जिसे जज शैलजा सावंत ने करीब 6 महीने के बाद स्‍पेशल मैरेज ऐक्‍ट के तहत मंजूरी दे दी। हालां‎कि उनकी दोनों बेटियां अब मां के साथ बांद्रा स्थित डुप्‍लेक्‍स में रहेंगी। बता दे ‎कि इस पहले भी दोनों के अलग होने की खबरें 2011 में सामने आई थीं लेकिन इस बात को उन्‍होंने 28 मई 2018 को ऑफिशली अनाउंस किया। इस बीच अर्जुन एक अलग 2 बीएचके होम में शिफ्ट हो गए थे। बता दें, इंटरफेथ मैरेज स्‍पेशल मैरेज ऐक्‍ट के तरह रजिस्‍टर्ड होती हैं। अगर आपसी सहमति से तलाक का अनुरोध किया जाता है तो इसके लिए कपल का कोर्ट में अप्रोच करने से पहले एक साल तक अलग रहना जरूरी होता है। बताया गया ‎कि अर्जुन को गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से एक बेटा है जिसका नाम अरिक है। उसका जन्‍म इसी साल 18 जुलाई को हुआ था। जब अर्जुन से कॉमेंट के लिए कॉन्‍टैक्‍ट किया गया तो उन्‍होंने कहा, "मैं इस बारे में क्‍यों बात करना चाहूंगा? इससे किसी को क्‍या मतलब? मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं।"


 

Related Posts