YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अपने टोन्ड ऐब्स को लेकर चर्चा में आईं अजय देवगन की बेटी न्यासा

अपने टोन्ड ऐब्स को लेकर चर्चा में आईं अजय देवगन की बेटी न्यासा

अपने टोन्ड ऐब्स को लेकर चर्चा में आईं अजय देवगन की बेटी न्यासा
 अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म "तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर" का ट्रेलर आते दर्शकों का पसंद आ गया है। हालां‎कि ट्रेलर रिलीज़ से पहले फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें काजोल भी नजर आ रही हैं। बता दें ‎कि ट्रेलर लॉन्च पर ऐसा लग रहा था कि काजोल भी दिखेंगी, लेकिन इवेंट में उनकी गैरमौजूदगी फैन्स को अखर गई। हालांकि, इस इवेंट के बाद ही काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ एयरपोर्ट पर ‎‎दिखी, जिससे साफ हो गया कि वह ट्रेलर लॉन्च पर क्यों नहीं मौजूद थीं। बता दें ‎कि काजोल ऑरेंज प्रिंटेड पंजाबी सूट में काफी यंग दिख रही थीं, लेकिन इस दौरान न्यासा ने जो सबका ध्यान आकर्षित कर रही थी। दरअसल, अपने टोन्ड ऐब्स की वजह से वह आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। न्यासा यहां अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। लो वेस्ट जीन्स के साथ क्रॉप टॉप में काफी जंच रही थीं। वह एयरपोर्ट से काजोल के साथ अपनी मां के साथ जा रही थीं। बता दें ‎कि इस दौरान न्यासा नो मेकअप लुक में काफी प्यारी दिख रही हैं और उनका लुक व अंदाज़ उनकी मां काजोल की यंग लुक की याद दिला रही थी। न्यासा फिलहाल सिंगापुर से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। वह अक्सर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए यहां आती रहती हैं। हालां‎कि वह बहुत जल्द बॉलिवुड डेब्यू कर सकती हैं, जबकि उनके पिता अजय देवगन ने यह स्पष्ट कहा है कि वह फिलहाल अपनी पढ़ाई खत्म कर रही हैं और बॉलिवुड में एंट्री का न्यासा का फिलहाल कोई मूड नहीं। 

Related Posts