YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप का सनसनीखेज खुलासा, ओबामा ने 2016 में राष्ट्रपति अभियान की कराई थी जासूसी

ट्रंप का सनसनीखेज खुलासा, ओबामा ने 2016 में राष्ट्रपति अभियान की कराई थी जासूसी

 ट्रंप का सनसनीखेज खुलासा, ओबामा ने 2016 में राष्ट्रपति अभियान की कराई थी जासूसी
 अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों संकट से गुजर रहे है उनपर विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से महाभियोग के आरोप पर सुनवाई चल रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक सनसनीखेज खुलासा कर सबको चौंका दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन ने वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान उनके अभियान की जासूसी कराई थी। उन्होंने कहा कि आधुनिक काल के वायरटैपिंग (फोन टैपिंग) के जो भी संस्करण हो, लेकिन ओबामा प्रशासन में ट्रंप के खिलाफ साजिश उच्च स्तर पर हुई। ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘आप सरकार के शीर्ष स्तर पर कार्य कर रहे थे। वे मेरे अभियान की जासूसी कर रहे थे। यह मेरी राय है। यह मैंने बहुत पहले ही कहा था।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इन दिनों महाभियोग प्रक्रिया के दौरान डेमोक्रेट बेवकूफ की तरह दिख रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा व्यक्तिगत रूप से शामिल थे तो ट्रंप ने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से मानना है कि यह शीर्ष स्तर तक जाता है। मैं ऐसा कहना नहीं चाहता क्योंकि यह अनादर होगा।' उन्होंने आगे कहा, 'वे सोचते थे कि मेरी जीत होगी और उन्होंने कहा कि कैसे हम उसे रोक सकते हैं? उन्होंने फर्जी डोजियर लिखा और कोशिश की कि चुनाव से पहले इसे जनता के बीच ले जाया जाए। यह दिखाता है कि वे कितने अयोग्य थे, उन्होंने करोड़ों डॉलर खर्च किए। हिलेरी क्लिंटन और डेमोक्रेट्स ने इसकी कीमत चुकाई।


 

Related Posts