एम्स में पढऩा और इलाज कराना महंगा होगा
देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में इलाज कराना और पढऩा दोनों महंगा होने जा रहा है। दिल्ली एम्स ने ट्यूशन फीस और मरीजों से अलग-अलग इलाज के लिए वसूले जाने वाले शुल्कों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। इसके बाद इसे बढ़ाने पर फैसला किया जाएगा। इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई एम्स की सेंट्रल इंस्टीट्यूट बॉडी की बैठक में ट्यूशन फीस और इलाज की दरों की समीक्षा को मंजूरी दी गई थी। एम्स दिल्ली के वित्तीय सलाहाकार की ओर से जारी एक कार्यालय आदेश में सभी विभागों, अनुभागों, केेंद्रों और सुविधा केंद्रों से जानकारी मांगी गई है कि उनकी ओर से दी जा रही सेवाओं की दर क्या है? ये दर कब से लागू है?
रीजनल
एम्स में पढऩा और इलाज कराना महंगा होगा