YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड इकॉनमी

पाकिस्तान में महंगाई के लिए पिछली सरकारें जिम्मेदार

पाकिस्तान में महंगाई के लिए पिछली सरकारें जिम्मेदार

 पाकिस्तान में महंगाई के लिए पिछली सरकारें जिम्मेदार
 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में महंगाई के ताजा हालात पिछली सरकारों की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से हैं और नकदी संकट से जूझ रहा देश जल्दी ही इस समस्या से उबर जाएगा। पंजाब प्रांत में अपने गृहनगर मियांवाली में खान ने कहा कि उनकी सरकार को कम विदेशी मुद्रा भंडार, वित्तीय और चालू खाता घाटा सहित तमाम आर्थिक समस्याएं विरासत में मिली हैं। उन्होंने कहा, अगस्त 2018 में जब तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार सत्ता में आई तब पाक की अर्थव्यवस्था खराब हालत में थी। खान ने कहा कि पिछली सरकार आरक्षित डॉलर खर्च का इस्तेमाल पाकिस्तानी रुपये को स्थिर रखने के लिए करती थी लेकिन उनकी सरकार जब सत्ता में आई तो पर्याप्त विदेश मुद्रा भंडार नहीं था। खान ने कहा कि इसी वजह से पाकिस्तानी रुपये का डॉलर के मुकाबले 35 फीसदी अवमूल्यन हुआ और महंगाई बढ़ी। खान ने कहा कि अर्थव्यवस्था सुधार के रास्ते पर है और सरकार की ओर से उठाए गए कदम का असर दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रुपये की कीमत स्थिर हुई है और चार साल में पहली बार चालू खाता घाटे में कमी आई है।


 

Related Posts