योगी सरकार ने किया भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार
-पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई जारी रखी हुई है। इसी क्रम में ग्राम पंचायतों को दी जाने वाली परफॉर्मेंस ग्रांट में 107 करोड़ रुपये के सरकारी धन की बंदरबाट में पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर समेत 5 अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत विजिलेंस टीम ने अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। हालांकि टीम ने कमेटी में शामिल अपर निदेशक (प्रशासन) राजेंद्र सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी पंचायतीराज केशव सिंह, अपर निदेशक (पंचायत) एसके पटेल बतौर सदस्य और उप निदेशक (पंचायत) गिरीश चन्द्र रजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है। हालांकि बताया जा रहा है कि कई जिलों के जिला पंचायत राज अधिकारी भी जांच टीम के राडार पर है। बता दें कि इससे पहले अपर निदेशकों समेत 12 अफसरों को निलंबित कर दिया गया था। दरअसल दमेले की कमेटी ने 21 मार्च 2017 को 699.75 करोड़ रुपये की परफॉर्मेंस ग्रांट के लिए 1798 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया था, जहां 31 जिलों के 1798 ग्राम पंचायतों को परफॉर्मेंस ग्रांट की राशि देने थी। हालांकि प्रारंभिक जांच में ही गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की आशंका को देखते हुए निदेशक ने 26 जुलाई को परफॉर्मेंस ग्रांट की राशि खातों से निकालने और खर्च करने पर रोक लगा दी थी। तब तक 107 करोड़ रुपये खातों से निकाले जा चुके थे।
नेशन रीजनल नार्थ
योगी सरकार ने किया भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार -पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज