हवा की गति बढ़ने से कम हुआ प्रदूषण
हवा की रफ्तार बढ़ने से शनिवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण में कमी दर्ज की गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 312 रिकार्ड किया, जबकि शुक्रवार को 360 था। वहीं, शहर के अधिकतर इलाकों की हवा बेहद खराब व खराब स्तर की सीमा पर रही। मौसम विभाग का कहना है कि 26 नवंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं की चाल और तेज होगी। इससे वायु प्रदूषण छंटने का सिलसिला जारी रहेगा। हवा की चाल तेज होने के साथ पराली जलाने के मामले भी कम हुए हैं। बीते 24 घंटे में इनकी संख्या 64 रही है। पंजाब व हरियाणा से दिल्ली पहुंच रही हवाओं के साथ पराली का धुआं भी है। फिर भी पराली जलाने के मामले कम होने से धुएं का हिस्सा सात फीसदी के करीब है। शनिवार को इसके छह फीसदी रहने का अंदेशा है। मौसम विभाग का कहना है कि 26 नवंबर तक मौसम में बड़ा फेरबदल नहीं होने जा रहा है। इससे वायु प्रदूषण खराब स्तर में बना रहेगा। इससे हवा की गुणवत्ता में खराबी आने का अंदेशा नहीं है।
नेशन रीजनल नार्थ
हवा की गति बढ़ने से कम हुआ प्रदूषण