अजित पवार अपने रुख पर कायम, जयंत के साथ बेनतीजा रही बैठक
बागी अजित पवार को मनाने की राकांपा की कोशिश नाकाम हो गई है। सूत्रों के मुताबिक राकांपा नेता जयंत पाटिल और दिलीप वलसे उनसे मिलने उनके घर गए। दो घंटे तक चली बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों नेताओं ने बैठक के बाद मीडिया से बात नहीं की।
अजित पवार अपने पूर्व रुख पर कायम हैं। वह अब भी कह रहे हैं कि राकांपा को भाजपा को सरकार बनाने में मदद करनी चाहिए। इससे पहले भी वह लगातार कहते रहे हैं कि राकांपा को शिवसेना और कांग्रेस की ओर नहीं जाना चाहिए। उनके इस रुख से राकांपा प्रमुख शरद पवार इत्तफाक नहीं रखते। वह कांग्रेस और शिवसेना के साथ रहने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राकांपा की शनिवार शाम को हुई बैठक में अजित पवार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है। राकांपा ने उनके स्थान पर दिलीप वलसे पाटिल को विधायक दल का नया नेता चुना है।
नेशन रीजनल वेस्ट
अजित पवार अपने रुख पर कायम, जयंत के साथ बेनतीजा रही बैठक