YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

योनेक्स सनराइज ओपन बैडमिंटन 26 मार्च से

योनेक्स सनराइज ओपन बैडमिंटन 26 मार्च से

देश के सबसे प्रतिष्ठित योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के नौंवे संस्करण की शुरुआत 26 मार्च से होगी। 350,000 डॉलर वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट इस बार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (आईजीआई) में आयोजित किया जाऐगा। इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग लेंगे और इससे 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए भी प्रवेश मिलेगा। योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के सभी मैच आईजीआई स्टेडियम में स्थित के डी जाधव इंडोर हॉल में खेले जाएगे। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हेमंत बिस्वा सर्मा ने कहा, ‘ यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का एक बड़ा मंच रहा है। भारत ने प्रत्येक वर्ष इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। मैं लोगों से बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए आने का आग्रह करता हूं।’

Related Posts