महाराष्ट्र: सुनवाई से पहले राज्यपाल ने शीर्ष कोर्ट को सौंपे सीलबंद लिफाफे
फ्लोर टेस्ट पर भी निर्णय
महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे नाटकीय घटनाक्रम पर देश की सर्वोच्च आदालत में आज एक बार पुन: सुनवाई होगी। सुनवाई से पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीलबंद चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट में सौंपी है। ज्ञात हो कि आज सुप्रीम कोर्ट में फडणवीस सरकार के फ्लोर टेस्ट पर भी फैसला होगा। रविवार को छुट्टी के दिन विशेष सुनवाई में न्यायमूर्ति एन।वी। रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के निर्णय को चुनौती देने वाली शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की याचिका पर रविवार को केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किए। पीठ ने मुख्यमंत्री फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को भी नोटिस जारी किया है। हालांकि शीर्ष अदालत ने शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस को अंतरिम राहत न देते हुए तत्काल फ्लोर टैस्ट की मांग पर कोई फैसला नहीं दिया और इस मामले में आज 10।30 बजे फिर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पत्र पेश करने के लिए 2 दिन का समय मांगने के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के अनुरोध को अनसुना कर दिया।
नेशन रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र: सुनवाई से पहले राज्यपाल ने शीर्ष कोर्ट को सौंपे सीलबंद लिफाफे फ्लोर टेस्ट पर भी निर्णय