तेजस एक्सप्रेस सुबह मुंबई से अहमदाबाद चलाने की मांग
मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ती तेजस एक्सप्रेस को शाम के बजाए सुबह चलाने की मांग सूरतवासियों ने की है| झेडआरयूसीसी के सदस्य राकेश शाह ने इस संदर्भ में रेल मंत्री पियूष गोयल से पेशकश करते हुए कहा कि यदि तेजस ट्रेन का शिड्युल बदला नहीं जाता है तो रेवन्यू का नुकसान तो होगा ही, साथ ही सूरत समेत दक्षिण गुजरात के यात्रियों को भी इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा| यदि मुंबई से सुबह यह ट्रेन चलाई जाती है तो रेलवे को रेवन्यू और यात्रियों को फायदा होगा| सुबह वक्त सूरत समेत दक्षिण गुजरात से अहमदाबाद की ओर क्वीन और शताब्दी ट्रेन है| जिसकी वजह से ज्यादातर यात्री सरकारी बस या निजी वाहनों से अहमदाबाद पहुंचते हैं| अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच भी पर्याप्त रेल सेवा नहीं होने के कारण लोग गांधीनगर तक निजी वाहनों में जाना पसंद करते हैं| ऐसे में यदि तेजस एक्सप्रेस को सुबह के शिड्युल में मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाया जाए तो सूरत समेत दक्षिण गुजरात के यात्रियों को अहमदाबाद से गांधीनगर पहुंचने में सुविधा होगी|
रीजनल वेस्ट
तेजस एक्सप्रेस सुबह मुंबई से अहमदाबाद चलाने की मांग