आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के विश्व कप से पहले फिट होने की उम्मीदें बनती जा रही हैं। स्मिथ नेट्स पर जमकर अभ्यास करते नजर आये हैं। स्मिथ सिडनी क्रिकेट मैदान पर अभ्यास करते नजर आए। स्मिथ ने ये जानकारी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करके दी। इस मौके पर स्मिथ ने कहा कि 'मेरी एल्बो की चोट ठीक हो गई है मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।' स्मिथ और वार्नर के टीम से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम काफी कमजोर नजर आ रही है, इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी के साथ ही ये टीम अलग लय में नजर आती है। कभी दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज रहे स्मिथ जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी भी कर सकते हैं। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया 2 मार्च से भारत के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।