YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 दु‎निया में सबसे महंगा है खान मार्केट

 दु‎निया में सबसे महंगा है खान मार्केट

 दु‎निया में सबसे महंगा है खान मार्केट
 दिल्ली के ‎रिहायशी इलाके में स्थित खान मार्केट दुनिया का 20वां सबसे महंगा खुदरा बाजार क्षेत्र है। वैश्विक संपत्ति सलाहकार कंपनी कुशमैन ऐंड वेकफील्ड की चालू वर्ष की रिपोर्ट में खान मार्केट एक स्थान ऊपर चढ़ गया है। पिछले साल यह 21वें स्थान पर था। खान मार्केट में दुकान किराए पर लेने का सालाना खर्च 243 डॉलर प्रति वर्गफुट है। पिछले साल यह किराया सालाना 237 डॉलर प्रति वर्गफुट था। सूची में पहले स्थान पर हांग कांग का कॉजवे बे है। यहां किराए का सालाना खर्च 2,745 डॉलर प्रति वर्गफुट है। न्यूयॉर्क का अपर फिफ्थ एवेन्यू इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। यहां सालाना औसत किराया 2,250 डॉलर प्रति वर्गफुट है। तीसरे नंबर पर लंदन का न्यू बॉन्ड स्ट्रीट है, जहां सालान औसत किराया 1,714 डॉलर प्रति वर्गफुट है। पेरिस का एवेन्यू डेस चैम्प्स एलिसेस चौथे नंबर पर है जहां औसत किराया 1,478 डॉलर प्रति वर्गफुट है। इटली का मिलान पांचवा सबसे महंगा मार्केट है, जहां औसत सालान किराया 1,447 डॉलर प्रति वर्गफुट है।इस रिपोर्ट में भारतीय बाजार को लेकर कहा गया कि यहां पिछले कुछ सालों में किराए में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके कारणों को लेकर कहा गया है कि अच्छे और बड़े मॉल में बड़े ब्रैंड के लिए कम जगह उपलब्ध हैं, ऐसे में दुकानें ऐसे बाजार की ओर आकर्षित हो रही हैं, जहां फुटफॉल ज्यादा हो। आगे कहा गया है कि महानगरों- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नै जैसे शहरों में किराया तेजी से बढ़ा है। छोटे शहरों में उतनी तेजी नहीं आई है।

Related Posts