पेटीएम की वैल्यूएशन हुई एक लाख करोड़
डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम को 1 अरब डॉलर (7171 करोड़ रुपए) का नया निवेश मिला है। इस साल किसी भारतीय स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई ये सबसे बड़ी रकम है। अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट फर्म टीरो प्राइस, अलीबाबा ग्रुप की आंट फाइनेंशियल और जापान के सॉफ्टबैंक विजन फंड ने मिलकर पेटीएम में ये फंडिंग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम का मौजूदा वैल्यूएशन 16 अरब डॉलर (1.14 लाख करोड़ रुपए) माना जा रहा है। पेटीएम ने पिछले साल वॉरेन बफे की बर्कशायर हैथवे से 30 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाया था। उस वक्त पेटीएम का वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर आका गया था। पेटीएम देश का दूसरा बड़ा स्टार्टअप है। सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी फ्लिपकार्ट का वैल्यूएशन पिछले साल 21 अरब डॉलर था। फ्लिपकार्ट में अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट ने पिछले साल कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीद ली थी। पेटीएम नए निवेश से मिली रकम का इस्तेमाल ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यापारियों तक पहुंच बढ़ाने के लिए करेगी। कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा का कहना है कि मौजूदा और नए निवेशकों से मिली फंडिंग से नए दौर की वित्तीय सेवाओं द्वारा देश की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता पुख्ता होती है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का कहना है कि पेटीएम देश में कम खर्च वाली डिजिटल पेमेंट सर्विस में आगे है। यह 650 जिलों के 2000 कस्बों में दुकानदारों को सर्विस दे रही है। अब ग्रामीण इलाकों में मोबाइल आधारित सस्ती वित्तीय सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य है।