
दबंग 3 का सॉन्ग 'यूं करके' का वीडियो रिलीज
-चुलबुल और रज्जो का नॉटी अंदाज छा गया
बालीवुड की फिल्म 'दबंग 3 के सॉन्ग 'यूं करके' का वीडियो सामने आ चुका है। यह फिल्म सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। पिछले दिनों सलमान ने जहां अपनी फिल्म के गानों के ऑडियो जारी किए थे वहीं अब यह फिल्म का पहला सॉन्ग वीडियो रिलीज होते ही छा गया है। इस रोमांटिक गाने में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा का नोकझोंक वाला प्यार नजर आ रहा है। इस गाने की सबसे खास बात यह है कि सलमान खान ने इस गाने को गाया भी है। वहीं इस गाने में नजर आने वाले उनके डांस स्टेप्स भी जबरदस्त हैं। गाने में सोनाक्षी एक बार फिर अपने 'रज्जो' अवतार से लोगों का दिल जीत रही हैं। एक ही गाने में सोनाक्षी कई साड़ियों में नजर आ रही हैं। इस गाने को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने 'दबंग 3' के साथ हमें और रॉकिंग, 'बिंदास' व मजेदार डांस नंबर दिया है। इस वीडियो को रिलीज हुए अभी महज एक घंटा हुआ है और 4 लाख 73 हजार से भी ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। 'दबंग 3' प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर को रिलीज होगी।