YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्‍ट्र : जिन्होंने प्रजातंत्र को रौंदा, उनको फ्लोर टेस्ट में मिलेगा करार जवाब : सुरजेवाला

महाराष्‍ट्र : जिन्होंने प्रजातंत्र को रौंदा, उनको फ्लोर टेस्ट में मिलेगा करार जवाब : सुरजेवाला

हाराष्‍ट्र : जिन्होंने प्रजातंत्र को रौंदा, उनको फ्लोर टेस्ट में मिलेगा करार जवाब : सुरजेवाला 
हाराष्ट्र में चल सियासी संग्राम में सरकार बनाने को लेकर चल रहे संकट पर सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट मंगलवार सुबह 10:30 बजे इस पर फैसला सुनाएगा। इसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुरक्षित रखने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'हमें विश्वास है कि लोकतंत्र के साथ हमारी जीत होगी।' कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी गठबंधन को विश्वास है महाराष्ट्र में जनमत की जीत होगी। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि जिन ताकतों ने प्रजातंत्र को रौंदा है, उनको फ्लोर टेस्ट में करार जवाब मिलेगा। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने दावा किया कि उनके पास 165 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को छोड़ कर सभी 53 विधायक एनसीपी के साथ खड़े हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में एनसीपी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ जाकर गलती की है। महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान का असर सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र पर भी देखने को मिला। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी काफी ज्‍यादा हमलावर दिखे। इसके अलावा अन्‍य विपक्षी दल भी महाराष्‍ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर लामबंद हो गए। राज्‍यसभा और लोकसभा में इसका असर देखा गया।

Related Posts